हाय पानी – टनकपुर में गर्मी शुरू होते ही पीने के पानी के लिए मची हाहाकार, नगर पालिका के टैकर भी प्यास बुझाने में हो रहें है नाकाम।

खबर शेयर करें -

हाय पानी – टनकपुर में गर्मी शुरू होते ही पीने के पानी के लिए मची हाहाकार, नगर पालिका के टैकर भी प्यास बुझाने में हो रहें है नाकाम।

टनकपुर (चम्पावत)। सूर्य की तपिश अभी शुरू ही हुई है, लेकिन पेयजल की समस्या लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है। नगर पालिका के सभासदों नें पेयजल की किल्लत से छुटकारा दिलाये जाने की मांग को लेकर जल संस्थान और मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ज्ञापन सौप कर पेयजल समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है।

पालिका सभासदों नें नगर में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ रहीं पेयजल समस्या का तत्काल निदान कराये जाने की मांग को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों से समाधान किये जाने मांग की, इसके अलावा मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में नगर की जीर्ण शीर्ण पेयजल लाइनो को तत्काल बदले जाने की मांग की है, ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके, वही दूसरी ओर नगर पालिका परिषद द्वारा टैकर से पानी सप्लाई किये जाने की व्यवस्था की गयीं है लेकिन वो लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम होती प्रतीत हो रही है, सभासदों नें इस समस्या का गंभीरता पूर्वक समाधान किये जाने की मांग की है।

इस दौरान सभासद हसीब अहमद, सविता विष्ट, वकील अंसारी, चर्चित शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सब्या बाल्मीकि अमित भट्ट के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page