पिछले वर्ष का शेष मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्तियों नें सीएमएस को सौंपा ज्ञापन, मानदेय न मिलने की दशा में कार्य बहिष्कार का किया ऐलान।
टनकपुर (चम्पावत)। पिछले वर्ष का आशा कार्यकर्तियों के मानदेय का अभी तक भुगतान न होनें से वो खासी आक्रोषित हैं । गुस्सायी आशा कार्यकर्तियों नें मानदेय भुगतान की मांग को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत को सम्बोधित ज्ञापन सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी को सौंपा, जिसमें उन्होंनें मानदेय भुगतान न होनें की दशा में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया हैं। आशाओ के मुताबिक वर्ष 2023 -24 का राज्य स्तरीय मानदेय प्रति आशा 16500/- मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से वापिस करा दिया गया हैं। जिसका पूरा भुगतान किये जाने की उन्होंनें मांग की हैं। उन्होंनें कहा अगर जल्द सम्पूर्ण भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पडेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सीएमओ कार्यालय का होगा।
ज्ञापन में अध्यक्ष लीला ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा कश्यप, सावित्री विष्ट, रीता उप्रेती, प्रेमवती गड़कोटी, भुवनेश्वरी भट्ट,लीला नेगी, बबिता महर, दीपा, अनीता जोशी, सीता देवी, मंजू देवी, मोहनी जुकरिया, मीना, जानकी, पूनम, शकुंतला भंडारी, हीरा बोहरा, मंजू जोशी, मुन्नी देवी, मीना चंद, गीता बोहरा पूजा सहित तमाम आशाओ के हस्ताक्षर हैं।