टनकपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिवेशन के दौरान तेज तर्रार अधिशाषी अधिकारी निर्विरोध अध्यक्ष हुए निर्वाचित, अशोक फर्त्याल को मिला महामंत्री का दायित्व
टनकपुर (चम्पावत)। नगर पालिका परिषद टनकपुर के सभागार में रविवार 14 जुलाई 2024 को भूपेंद्र प्रकाश जोशी की अध्यक्षता एवं जीवन चंद्र ओली के संचालन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश सिंह देव, अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन विशिष्ट अतिथि नगेंद्र जोशी, भूपेंद्र देव “ताऊ” प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने द्वीप प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारी का स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं द्वारा कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए संघर्ष करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की कार्यकारिणी को मजबूत करने की बात कही। कार्मिको द्वारा कहा गया की पुरानी पेंशन बहाली एवं गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों, तथा बदहाल हो रही उत्तराखंड परिवहन निगम की स्थिति को पुनः पटरी पर लाने की बात कही।
द्वितीय सत्र में भूपेंद्र प्रकाश जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर अध्यक्ष, दिनेश सोराडी, सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज किमतोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलदेव प्रसाद, स्टोर कीपर उत्तराखंड परिवहन निगम, टनकपुर उपाध्यक्ष, रीता बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, बनबसा महिला उपाध्यक्ष, अशोक फर्त्याल, वरिष्ठ सहायक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुवाकोट महामंत्री, दुर्ग विजय यादव, सहायक अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चल्थी, संयुक्त मंत्री, तपन गड़कोटी ग्राम विकास अधिकारी, टनकपुर को कोषाध्यक्ष, विशाल बाबू, पर्यावरण मित्र नगर पालिका परिषद टनकपुर संप्रेक्षक, हर्षित धोनी, वरिष्ठ सहायक राजकीय इंटर कॉलेज विविल संगठन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए l
जीवन चंद्र ओली, महामंत्री फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान जगदीश सिंह तड़ागी, भूपेंद्र देव “ताऊ”, इंद्र सिंह, जगदीश कुँवर, गणेश चंद्, कमलेश कुमार, बहादुर सिंह, चक्रपाणि ओली, मुकेश जोशी, रिंकी गुप्ता,बिपिन जोशी, धीरज करायत, प्रिचा बिष्ट के साथ दर्जनों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।