बाबा भैरव मंदिर टैक्सी यूनियन नें माँ पूर्णागिरि का मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न होनें पर प्रशासन का जताया आभार
टनकपुर (चम्पावत)। बाबा भैरव मंदिर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों नें माँ पूर्णागिरि मेला शांतिपूर्ण संपन्न होनें पर पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन का आभार जताया। इस सम्बन्ध में उन्होंनें एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात कर मेले के दौरान बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम / मेला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंनें यूनियन की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर नें बताया माँ श्री पूर्णागिरि मेले के दौरान स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन नें मेले की सभी व्यवस्थाओ को बेहतर तरीके से मेला यात्रियों के अलावा स्थानीय दुकानदारों, टैक्सी चालकों, सहित विभिन्न सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को उपलब्ध कराया। जिसके लिए आज शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों नें प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी से मुलाक़ात कर उनका आभार जताया। उन्होंनें कहा इसके अलावा एसडीएम को यूनियन सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया।
अध्यक्ष आनंद सिंह महर नें बताया हमारी यूनियन द्वारा भी मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करायी हैं, जिसके लिए यूनियन के सभी पदाधिकारी, टैक्सी स्वामी व टैक्सी चालक बधाई के पात्र हैं।
उन्होंनें बताया हमारी यूनियन बेहतर तरीके से कार्य कर रही हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा यूनियन के बारे में अफवाह फैलाई जा रही हैं। उन्होंनें कहा यूनियन के सभी पदाधिकारी एकजुट हैं और वर्तमान समय में भी यूनियन अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
उन्होंनें कहा कुछ लोग जिनका यूनियन से कोई वास्ता ही नहीं हैं वो लोग बेबजह माहौल ख़राब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंनें कहा सावन में तमाम पुलिस फ़ोर्स कावड़ यात्रा की ड्यूटी पर हैं, फ़ोर्स की वापसी के बाद यूनियन की बैठक पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में की जायेगी। जिसमे आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जायेगा।उन्होंनें बताया इसके अलावा माँ पूर्णागिरि मेले में बेहतर यातायात व्यवस्था का संचालन किये जाने पर यूनियन द्वारा पुलिस अधिकारियो को सम्मानित किये जाने की योजना पर भी विचार विमर्श किया जा रहा हैं।
इस दौरान अध्यक्ष आनंद महर, उपाध्यक्ष मान सिंह, सचिव सुरेश महर, कोषाध्यक्ष कुंदन महर, उप सचिव कुंदन सिंह, अशोक सिंह, नारायण महर, गणेश महर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।