माँ पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ से भैरों मंदिर के बीच शटल सेवा बहाल किये जाने की मांग को लेकर बाबा भैरों मंदिर टैक्सी संचालन समिति नें एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

माँ पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ से भैरों मंदिर के बीच शटल सेवा बहाल किये जाने की मांग को लेकर बाबा भैरों मंदिर टैक्सी संचालन समिति नें एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ से भैरों मंदिर के बीच शटल सेवा बहाल किये जाने की मांग को लेकर बाबा भैरों मंदिर टैक्सी संचालन समिति नें संरक्षक गणेश महर के नेतृत्व में मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंनें मेले के सफल संचालन व्यवस्था के लिए पुरानी व्यवस्था को बहाल किये जाने की मांग की है।

मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी को सौपे गये ज्ञापन में यूनियन नें कहा कि 15 मार्च से शुरू हुए मां पूर्णागिरि मेले की सभी व्यवस्थाओं को जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन और जिला पंचायत नें सभी तैयारियों को पूर्ण कर मेले का शुभारम्भ किया था। यातायात व्यवस्था को दुर्घटना रहित बनाये जाने के उद्देश्य से प्रशासन नें ठूलीगाढ़ से भैरव मंदिर तक 75 टैक्सियों की शटल सेवा की व्यवस्थाओं को तय किया था। लेकिन 06 मई के बाद जैसे ही 250-300 टैक्सीयों चलाई गई है, इससे मेले की व्यवस्था में काफी व्यवधान उत्पन्न हुए है, जिससे सभी यात्रियों स्थानीय वाहन स्वामियों, स्थानीय दुकानदारों, पुरोहितों के अलावा पैदल तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंनें कहा भैरव मंदिर में निर्धारित पार्किंग का स्थान सीमित है तथा एकमात्र सिंगल रोड है जिसका उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा भी किया जाता है तथा समस्त वाहन भी उसी रोड से चलते है। यदि ऐसे में पूर्व से चली आ रही निर्धारित व्यवस्था जिसमें 75 गाडियों को इस मार्ग में यात्रियों की आवाजाही को सम्पन्न करने की व्यवस्था थी, उसमें बदलाव कर सीधे 250-300 टैक्सी वाहनों को टनकपुर से भैरव मंदिर चलाया जाता है तो इस स्थिति में मेले में अव्यवस्था तथा सड़क दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि सिंगल रोड में इतने अधिक वाहन तथा पैदल मेला भी चलता है तो यह किसी भी अनचाही सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है। वहीं लगभग 500 मेला दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न होनें की संभावनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। यूनियन नें इन सभी समस्याओं को लेकर मेला उद्घाटन से अस्तित्व में लायी गयीं शटल सेवा को बहाल किये जाने की मांग की है।

इस दौरान संरक्षक गणेश महर, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह महर, आनन्द सिंह महर के अलावा सुरेश सिंह, हरीश सिंह, रवि महर, अनिल पाण्डे, भुवन तिवारी, राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page