बनबसा पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, बनबसा में 06.39 ग्राम स्मैक के साथ दो नेपाल मूल के अभियुक्त गिरफ्तार।
टनकपुर (चम्पावत)। बनबसा पुलिस ने 06.39 ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाल मूल के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। इस आशय की जानकारी पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी अजय गणपति के निर्देश पर नशा तस्करो के विरुद्ध सख्त अभियान चलाये जाने के निर्देश जारी किये गए हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 21 वर्षीय भीम बहादुर धामी पुत्र खड़क बहादुर धामी निवासी तिलाचौड़ वार्ड नं 08 भीमदत्त नगर पालिका कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 03.40 ग्राम स्मैक एवं 32 वर्षीय अभियुक्त महेश दत्त जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी के कब्जे से 02.99 ग्राम अवैध स्मैक मय स्कूटी सु0प0प्रा0 02- 004-प- 4577 के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम उ०नि० अरविन्द कुमार, हे0का0 मतलूब खान एसओजी, का० जगदीश सिंह, का० रमेश काण्डपाल और का0 राजेश गिरी मौजूद रहे।