बनबसा पुलिस नें किया साईकिल चोरी का पर्दाफाश, साईकिल चोर को दो साईकिलो के साथ दबोचा, भेजा जेल।
बनबसा (चम्पावत)। पुलिस टीम नें बनबसा एनएचपीसी से चोरी हुई साईकिल को मय आरोपी के गिरफ्तार किया है, इस मामले में एनएचपीसी निवासी cisf के जवान आसिफ खान द्वारा 12 अगस्त को साईकिल चोरी होनें की तहरीर बनबसा थाने में सौपी, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर मय साईकिल के पुलिस नें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से शनिवार को प्राप्त हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त 2024 को थाना बनबसा मे लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा घर के बाहर खड़ी साईकिल को चोरी कर लिया है।
तहरीर के आधार पर तत्काल थाना बनबसा में धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अपर उ०नि० रवि चन्द्र जोशी द्वारा शुरू की गयी। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला गया और मुखबिरों को अलर्ट किया गया। जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अ०उ०नि० रवि चन्द्र जोशी की टीम नें शनिवार को ग्राम फागपुर बनबसा से अभियुक्त 24 वर्षीय धीरज मौर्या पुत्र आशा राम मौर्या निवासी बहादुर गंज सकौला थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी ग्राम सैलानीगोठ थाना टनकपुर जिला चम्पावत को चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त से दौराने पूछताछ एक अन्य चोरी की लेडीज साईकिल भी बरामद की गयी। अभियुक्त को शनिवार को न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण, अ०उ०नि० रवि चन्द्र जोशी, का0 दीपक पाण्डेय और का0 सन्तोष जोशी मौजूद रहे।