बनबसा पुलिस नें चोरी की बाईक बरामद कर आरोपित को टनकपुर से किया गिरफ्तार, पहले से बताया जा रहा है आरोपित का आपरधिक इतिहास तीन बार जा चुका है जेल।

खबर शेयर करें -

बनबसा पुलिस नें चोरी की बाईक बरामद कर आरोपित को टनकपुर से किया गिरफ्तार, पहले से बताया जा रहा है आरोपित का आपरधिक इतिहास तीन बार जा चुका है जेल


बनबसा (चम्पावत )। बनबसा में 26 जुलाई को चोरी हुई बाईक पुलिस नें बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से बाईक बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा से सोमवार को प्राप्त हुई।


सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया बनबसा मीना बाजार निवासी जय प्रकाश अग्रवाल पुत्र मदन लाल नें बनबसा थाने में अपनी बाईक संख्या UK03A-2502 26 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने से सम्बंधित तहरीर सौपी। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह विष्ट को सौपी गयी। उन्होंनें कहा काफी प्रयासो के बाद व लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो को खंगालने के बाद आखिरकार आरोपित 24 वर्षीय रिजवान सैफी उर्फ आका पुत्र रफीक निवासी ग्राम मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत को टनकपुर कोतवाली रोड पर एक सैलून की दूकान से रविवार की रात लगभग एक बजे बाईक सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध धारा 303 (2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंनें बताया आरोपित पेशेवर अपराधी है, इससे पूर्व वह एनडीपीएस एक्ट व दो बार चोरी की वारदात के तहत जेल जा चुका है।


आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह विष्ट, हेका प्रकाश सिंह, का जगदीश कन्याल, ललित कुमार और कैलाश अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page