बड़ी खबर – खटीमा चकरपुर रेलवे ट्रेक पर साप्ताहिक देहरादून एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, असमाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रेक पर केबिल डाल कर बड़ी वारदात की रची साजिश, रेलवे की तहरीर पर खटीमा पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज।

खबर शेयर करें -

बड़ी खबर – खटीमा चकरपुर रेलवे ट्रेक पर साप्ताहिक देहरादून एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, असमाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रेक पर केबिल डाल कर बड़ी वारदात की रची साजिश, रेलवे की तहरीर पर खटीमा पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज।

खटीमा (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर बिजली की मोटी केबल डालकर हादसे की साजिश रचने का मामला सामने आया है। पूरा मामला उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा का है जहां पर खटीमा रेलवे स्टेशन से बनबसा की ओर अमाऊं इलाके के रेलवे ट्रेक पर रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा केबिल को रेलवे ट्रेक पर डाल दिया गया। देहरादून से टनकपुर वापस लौट रही साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होनें से टल गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोको पायलट ने रेलवे ट्रेक पर केबल पड़ी देख ट्रेन रोक दी, और केबिल को अपने कब्जे मे लेकर बनबसा पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक के सपुर्द कर दिया। इस मामले मे इज्जत नगर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह से दूरभाष से प्राप्त जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि देहरादून- टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा संख्या 15019 देहरादून से वापसी के दौरान खटीमा बनबसा के मध्य 40/67 किमी पर अज्ञात लोगो द्वारा ट्रेक पर केबल डालने के मामले में लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होनें से टल गया है।लोको पायलट द्वारा उक्त केबल को घटना स्थल से उठवा कर बनबसा रेलवे स्टेशन के सपुर्द किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान सहित रेलवे फोर्स एसपी सिटी उधम सिंह नगर मनोज कत्याल, सीओ विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह गुसाईं,एसएसआई विनोद जोशी, एसआई प्रियांसु जोशी सिविल पुलिस उत्तराखंड द्वारा घटना की संयुक्त जांच की गई है। आरपीएफ द्वारा उक्त मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर सौंप दी है। फिलहाल लोको पायलट की सूझबूझ व सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया है।

वही उत्तराखंड में विभिन्न इलाको में ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पिछले कुछ समय में रेलवे ट्रेक पर पाइप या अन्य वस्तुओं के डाले जाने की घटनाओं के बाद अब खटीमा में उक्त घटना के सामने आने के बाद पुलिस रेलवे व पुलिस प्रशाशन अलर्ट मोड पर आ गया है। घटना की जांच हेतु आरपीएफ फोर्स, नरेश कोहली थानाध्यक्ष जीआरपी थाना काठगोदाम हल्द्वानी, कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह गुसाई व थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी सहित सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आरपीएफ की तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताते चले उत्तराखंड की शान्त वादियों में रेलवे ट्रेक पर बड़ी साजिश का मामला सामने आने से असामाजिक तत्वों के मंसूबे भले ही कामयाब न हुए हो, लेकिन देवभूमि में इनकी नापाक दस्तक को नकारा नहीं जा सकता। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर साजिश करने वालों का कानून के शिकंजे में जल्द आना बहुत लाजिमी है। जिसके लिए सुरक्षा एजेंसियो को सार्थक पहल कर इन्हे सलाखों तक पंहुचाकर इनके नेटवर्क को जल्द नेस्तनाबूत करना आवश्यक हो जाता है।

Breaking News

You cannot copy content of this page