बड़ी खबर – बनबसा में दुष्कर्म के आरोपित के आश्रय दाताओं के घरों पर गरजा सीएम धामी का बुलडोजर, एसडीएम के नेतृत्व में हटाये गये तीन आश्रय दाताओं की पनाहगाह 

खबर शेयर करें -

बनबसा में दुष्कर्म के आरोपित के आश्रय दाताओं के घरों पर गरजा सीएम धामी का बुलडोजर, एसडीएम के नेतृत्व में हटाये गये तीन आश्रय दाताओं की पनाहगाह

बनबसा (चम्पावत)। बनबसा के बेलबंदगोठ में नाबालिक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को आश्रय देने वालो के घरों पर सीएम धामी का मंगलवार को बुलडोजर गरजा। बनबसा के बेलबंदगोठ में एसडीएम आकाश जोशी, एसडीओ कैनाल यूपी प्रशांत वर्मा, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने भारी फोर्स के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आश्रय देने वालो के घरों को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया।

उल्लेखनीय है कि यूपी पीलीभीत निवासी आरोपी अफसार ने 30 जुलाई की रात को बनबसा थाना क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।जिस मामले में पीड़ित पक्ष की सूचना मिलते ही बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान नें फरार आरोपित अफसार को नैनीताल जनपद से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था।

एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान व यूपी कैनाल विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को आश्रय देने वालो के तीन घरों को बुलडोजर से खाक में मिला कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। एसडीएम आकाश जोशी व एसओ का साफ कहना है कि सीएम धामी के उत्तराखंड को अपराध मुक्त करने के निर्देशों के क्रम में अपराधियों व अपराधियों को आश्रय देने वालो कों प्रशासन व पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा। आज बनबसा में प्रशासन व पुलिस द्वारा दुष्कर्म आरोपी के आश्रय दाताओं के तीन घरों को जमीदोज कर अपराधियों को कड़ा संदेश देने का काम किया गया है। प्रशासन नें दो टूक कहा कि जो भी व्यक्ति अपराध करेगा या अपराधियों कों संरक्षण देगा उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान टनकपुर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, यूपी सिंचाई विभाग एसडीओ प्रशांत वर्मा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण , नायब तहसीलदार आशीष गुसाई, बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक संजय धौनी, उपनिरीक्षक जीवन जोशी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, हेड कांस्टेबल पूरन आर्य, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, जेई यूपी सिंचाई विभाग रोहित चौधरी, वीरेंद्र नेगी सहित यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page