बड़ी खबर – साइबर अपराध के मामलों में डिजिटल अरेस्ट कर वीडियो कॉल के माध्यम से मेडिकल के बहाने युवती का अश्लील वीडियो बनाये जाने का मामला आया सामने, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।
बनबसा (चम्पावत)। वर्तमान समय में साइबर अपराध के मामलों में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को चूना लगाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस के तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद भी लोग इन शातिर साइबर ठगो के झांसे में फंस अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई गंवा रहे है। ताजा मामला चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को साइबर ठगो ने डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए, और मेडिकल के बहाने उसका अश्लील वीडियो भी बना डाला।पीड़ित युवती के साथ घटी घिनौनी वारदात सामने आने के बाद बनबसा पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में बनबसा निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि 28 दिसंबर को उसकी मां के नंबर में एक अज्ञात कॉल आई, जिसमे फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल बिष्ट बताया साथ ही उनके द्वारा आधार कार्ड का दुरुप्रयोग कर मुंबई चाइना में सामान के अवैध आयत निर्यात की बात कही गयीं। उक्त व्यक्ति ने विनोय कुमार नामक युवक से उसकी बात भी कराई। वही विनोय ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता युवती को वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। साथ ही उसको झांसे में लेकर उसके खाते से 28 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इस दौरान वीडियो कॉल में मेडिकल के बहाने युवती का अश्लील वीडियो भी आरोपियों द्वारा बनाया गया। जिसके बाद उसे उक्त लोगो द्वारा परेशान किया गया। वही पीड़ित युवती द्वारा इस मामले में परेशान हो बनबसा थाना पुलिस को उक्त मामले की शिकायत सौंपी गई।जिस पर बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ नें त्वरित कार्यवाही कर आरोपी साइबर ठगों राहुल बिष्ट व विनोय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एसओ बनबसा ने लगातार बढ़ती साइबर ठगी से आमजन को सर्तक रहने की अपील की है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें कहा इस प्रकरण की जाँच की जा रहीं हैं। जाँच के उपरान्त आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।