भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक नें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दो ज्वलंत समस्याओं का समाधान किये जाने की करी मांग, सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक नें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दो ज्वलंत समस्याओं का समाधान किये जाने की करी मांग, सौंपा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। ऑल वेदर सड़क में एनएचआई एवम उनके ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र वासियों को हो रही सड़क बंद की समस्या एवम टनकपुर पिथौरागढ़ के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण एवं किरोडा, छीनीगोठ, उचोलीगोठ, थ्वालखेडा, चल्थी क्षेत्र आदि में भू कटाव एवम बाड़ रोकथाम कार्यों को जल्द शुरू कराये जाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक नें मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इन जटिल समस्याओ का निराकरण किये जाने की मांग की गयी हैं।

भाजपा नेता श्री पाठक नें बताया ऑल वेदर सड़क के स्वाला एवम संतोला में स्थाई समाधान करने के अलावा उक्त सड़क में जो भी एनएचआई एवम उनके ठेकेदार कंपनिया है, वह वर्ष भर पूरी पूरी लापरवाही से कार्य करती है। जिस कारण आम जन मानस को प्रति दिन सड़क बंद का सामना करना पड़ता है, और बारिश होने पर तो पूरे पूरे दिन रात इस बार तो पिछले 5, 6 दिन से सड़क बंद है। जिससे सामान्य जन जीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है साथ ही टनकपुर का व्यापार भी पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है। महोदय उन्होंने कहा जबकि हमारे पास दो वेकल्पिक मार्गों के विकल्प है एक sdm मार्ग जिसे सीएम घोषणा के बाद लगभग बीस करोड़ की लागत से डामरीकरण भी कर दिया है परंतु वह सड़क भी बारिश के बाद अवरुद्ध हुई है जिसे शीघ्र ठीक किया जा सकता है दूसरा चल्थी से दियूरी होते हुए धोन जिसका शीघ्र निर्माण कराया जा सकता है जिसकी आपके द्वारा घोषणा भी की गई है परंतु अभी तक निर्माण नही किया गया है जिसे अति शीघ्र निर्माण कराया जाने की मांग करते है। साथ ही ऑल वेदर सड़क में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग करते हैं। उन्होंनें कहा जिस जगह पर सड़क सबसे ज्यादा बंद हुई है उस जगह पर वर्ष भर सड़क बंद न हो, इसके लिए स्थाई समाधान इनके द्वारा नहीं किया गया। जबकि वर्ष भर उक्त स्थलों पर भूस्खलन होता रहता है जहां इनको सुविधाजनक लगता है वहा सेफ्टी दिवाल लगाते हैं। साथ ही HMBS कंपनी द्वारा आपदा संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जबकि इनके द्वारा जबसे कार्य किया जा रहा है उक्त जगह पर उक्त कार्य नही किया। साथ ही जहां भी कर रहे है Anchor की माप कम से कम 3meter निर्धारित है. परंतु डिफेक्ट मे Anchor की माप 2 मीटर से भी कम साफ दिखाई दे रही हैं, अन्य स्थानो (तिलोन एवम अन्य) मे भी कमी हो सकती है, डंपिंग जोन निर्धारित है, परंतु कंपनी द्वारा सूखीढांग से चल्थी की ओर कटिंग का मलवा नालो मे डाल दिया जा रहा है, जिससे चल्थी क्षेत्र आपदा की स्तिथि मे आ चुका है समस्त मलवा चल्थी क्षेत्र मे आ रहा है, जिससे अभी काफी गांव की ओर भू कटाव हुआ भी है, उन्होंनें ऑल वेदर में लापरवाही करने वालों एवम घटिया कार्य करने वालो पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।

इसके अलावा किरोडा नाले में बनाया गया स्थाई तटबंध 90% तक क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे फिर से किरोडा नाले के किनारे बसे गांव नायकगोठ बोरागोठ घसियारा मंडी वार्ड नंबर 9 शारदा घाट वार्ड नंबर 1 पूर्व की भांति कभी भी तेज बरसात होने पर बाढ़ आने की एवं जल भराव की घटना की पुनरावृति हो सकती है। उन्होंनें कहा इस बार की बारिश में किरोड़ा नाले का पानी एआरटीओ ऑफिस वाली सड़क के ऊपर से बहने लगा था। उन्होंनें सीएम से आग्रह किया कि अगली बरसात से पहले किरोड़ा नाले में पूर्ण रूप से सर्वे करा कर वृहद स्थाई तडबंध बनाये जाये ताकि का बाढ़ व भू कटाव जैसी पुनरावृत्ति न हो। इसी प्रकार छीनी गोठ में हुड्डी, थ्वालखेड़ा में शारदा नदी से एवम किरोड़ा नाले से एवम उचोलीगोठ, गेडाखाली, चिलियाघोल आदि में जंगल बरसाती नालों से एवम शारदा नदी से अत्यधिक भू कटाव हो गया है जिसमे भारी मात्रा में फलों के पेड़, फसली उपजाऊ भूमि नदी नालों में समा गई है यदि उक्त स्थानों में मजबूत तटबंध बनाने अति आवश्यक हो गयी है। यदि शीघ्र तटबंध निर्माण नही हुआ तो धीरे धीरे शारदा नदी का प्रवाह आबादी की ओर हो सकता है। जिससे बड़ी घटना भी घट सकती है। उन्होंनें जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कार्यों को समय से कराये जाने की मांग की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page