पानी की बोतल की रार में हुआ खूनी संघर्ष, आठ लोग घायल, उप जिला चिकित्सालय में उपचार जारी. सभी की हालत खतरे से बाहर
टनकपुर (चम्पावत)। पानी की बोतल की ओवर रेटिंग से शुरू हुआ विवाद मारपीट और खूनी संघर्ष में बदल गया। मामला टनकपुर के शारदा बैराज का बताया जा रहा हैं। जहाँ पानी की बोतल दस रूपये अधिक की कीमत में बेचने पर श्रद्धालु और तीर्थ यात्रियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों पक्ष के आठ लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिनका उपजिला चिकित्सालय में उपचार किया गया। चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले से तीर्थयात्रियों का एक दल मां श्री पूर्णागिरि के दर्शनों को आया था। जो मां के दरबार में शीश नवाने के बाद नेपाल के ब्रह्मादेव में सिद्धबाबा के दर्शनों को जा रहें थे। शारदा बैराज में पानी की बोतल की कीमत को लेकर श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। श्रद्धालुओं नें बताया वह ऊधमसिंह नगर जिले के भंगा गांव से लगभग 100 से अधिक लोग दो बसों में आए थे। 26 अप्रैल को पूर्णागिरि देवी दर्शन के बाद ये तमाम लोग पैदल सिद्धबाबा धाम जा रहे थे। इस बीच बैराज मार्ग पर एक श्रद्धालु ने एक दुकान से पानी की बोतल खरीदी। उन्होंनें बताया दुकानदार ने एक लीटर की पानी की बोतल 20 रुपये के बजाय 30 रुपये में दी। अधिक कीमत की शिकायत की, तो दुकानदार भड़क गया। बोतल वापस करने पर भी रुपये नहीं लौटाये । कहासुनी धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। उसके बाद कुछ दुकानदारों ने उनके साथियों पर हमला बोल दिया। जिसमें एक ही परिवार के चार श्रद्धालु घायल बताये जा रहें हैं। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों का आरोप है कि पिटाई और अभद्रता श्रद्धालुओं की ओर से शुरू की गई। बताया जा रहा है कि बैराज पर मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस मारपीट को रोकने में नाकाम रही।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के मुताबिक बैराज में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया हैं । घायलों का इलाज कराने के साथ जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उप जिला चिकित्सालय के डॉ. मोहम्मद उमर घायलों का इलाज कर रहे हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामूली चोटिल तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अस्पताल में श्रद्धालु 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राजकुमार, 28 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र राजकुमार, 49 वर्षीय राजकुमार पुत्र पूरन लाल, 45 वर्षीय विमला पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम भंगा पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर और दुकानदार 21 वर्षीय अभिषेक कश्यप पुत्र शम्भू कश्यप, 40 वर्षीय शम्भू कश्यप पुत्र रामदासकश्यप, 18 वर्षीय रामकिशन कश्यप पुत्र कालीचरण एवं 16 वर्षीय रिमझिम पुत्री भोला कश्यप निवासी वार्ड नं 01 शारदा घाट टनकपुर जिला चम्पावत का उपचार किया गया, सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रहीं हैं।