बॉक्सिंग प्रतियोगिता – खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन पर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन पर आयोजित फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर मे बुधवार को बाक्सिंग जूनियर बालक और बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक छतवाल, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव विकास राय, संरक्षक दीपक शारदा ने किया।
बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया कि बालक वर्ग मैं 26-28kg मैं कार्तिक ने प्रथम और नैतिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 54-57kg मैं तुषार ने प्रथम स्थान और आयुष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 57-60 kg मैं मयंक ने प्रथम स्थान और हिमेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 60-63 kg मैं कृष्णा ने प्रथम स्थान और गिरीश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 63-66kg मैं प्रियान ने प्रथम और नैतिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में 48-50kg मे प्रीति ने प्रथम और निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल मे राहुल, साहिल, तुषार, उत्सव, पवन, देवांश रहे। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल, रमेश, योगेन्द्र, हीरा, दीपक, राकेश ने खिलाड़ियो के उज्वल भविष्य की कामना की।