भारत विकास परिषद के द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, नगर के 11 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग।

खबर शेयर करें -

भारत विकास परिषद के द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, नगर के 11 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

टनकपुर (चम्पावत)। भारत विकास परिषद के द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । जिसमे हिंदी एवं संस्कृत भाषा में गाए गए दोनों ही भाषाओं के अंको को जोड़कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान दिए गए।

राजीव आर्य जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के सचिव नीरज कुमार प्रांतीय संगठन सचिव विनय खुल्लर एवं निर्णायक मंडल में नरसिंह कुंवर खटीमा आकाश प्रभाकर खटीमा एवं ललित मोहन खटीमा से पधारे। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा एवं खटीमा से प्रांतीय महा सचिव हरीश शर्मा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । काठगोदाम शाखा से भारत की जानो की संयोजिका ममता खुल्लर भी उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन उप सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया । शाखा के संरक्षक रोहताश अग्रवाल कोषाध्यक्ष अतुल शारदा कार्यक्रम संयोजक नवीन कोहली महिला संयोजिका सीमा अग्रवाल, दीपक शारदा, विनय अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अंकुर टंडन, भुवन जोशी, अजय देउपा, संजय गर्ग, राजीव अग्रवाल, विमी आर्य, कोमल टंडन, शिखा शारदा, रीना कोहली, सरिता अग्रवाल, बीना अग्रवाल, नेहा गर्ग सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में टनकपुर के सभी क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पांच नए सदस्यों को भी जोड़ा गया । समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजन पब्लिक स्कूल दूसरा स्थान ब्लू माउंटेन स्कूल एवं तीसरा स्थान पैरामाउंट पब्लिक स्कूल को मिला।

Breaking News

You cannot copy content of this page