ब्रेकिंग खबर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का हुआ ऐलान, 24 और 28 जुलाई को कों होगा मतदान, 31 जुलाई को होंगी मतगणना, अधिसूचना जारी होना शेष।
चम्पावत। उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने संबंधित अधिसूचना जारी हो गई है. फिलहाल हरिद्वार कों छोड़कर समूचे प्रदेश में दो चरणों में चुनाव की तारीखें घोषित की गयी हैं, लोहाघाट और पाटी में 24 जुलाई तथा चम्पावत में 28 जुलाई कों मतदान होगा। मतगणना 31 जुलाई कों एक साथ होंगी।