भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के नों मेंस लैंड में अतिक्रमण पर प्रशासन की कड़ी कार्यवाही, एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व अतिक्रमण किया ध्वस्त
बनबसा (चम्पावत)। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में नो मैन्स लैंड में अतिक्रमण कर दुकान चला रहे अतिक्रमण कारियो पर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में यूपी सिचाई विभाग, एसएसबी, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एसएसबी चेक पोस्ट के पास से अतिक्रमण हटा कर नों मेंस लैंड को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर नों मेंस लेंड पर पीला पंजा जमकर चला। वहां पर अवैध रूप संचालित फड़ ठेले सहित अन्य दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अतिक्रमणकारियों के सामान कों जब्त कर कार्यवाही अमल में लायी गयी।
प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा खोखा ठेला आदि सामान को नष्ट कर अतिक्रमण करने वालो को प्रशासन द्वारा सख्त संदेश दिया गया। अतिक्रमण पर प्रशासन की कड़ी कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदार रोते बिलखते नजर रहे, लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रहा।
मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि समय-समय पर गृह मंत्रालय व एसएसबी के द्वारा बनबसा नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के मद्देनजर आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही कर नो मेंस लैंड को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। उन्होंनें कहा आगे भी सीमांत सुरक्षा के मद्देनजर नो मैन्स लैंड के अतिक्रमण पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंनें कहा सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह के अतिक्रमण कों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान टनकपुर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत वर्मा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, नायब तहसीलदार आशीष गुसाई, बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक संजय धौनी, उपनिरीक्षक जीवन जोशी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, हेड कांस्टेबल पूरन आर्य, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, जेई यूपी सिंचाई विभाग रोहित चौधरी, वीरेंद्र नेगी सहित यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।