ठा श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज के एनसीसी सीनियर डिवीज़न के कैडेट को एनसीसी दिवस पर किया गया सम्मानित।
टनकपुर (चम्पावत)। ठा श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज के एनसीसी सीनियर डिवीज़न के कैडेट मोहित सिंह पुत्र श्री गिरधर सिंह को एनसीसी दिवस पर एनसीसी के ए डी जी मेजर जनरल रोहन आनंद ने सम्मानित किया। ये सम्मान मोहित सिंह को एनसीसी में रहते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिये मिला हैं।जिससे पूरे विद्यालय परिवार मैं खुशी का माहौल हैं।
क्षेत्र का नाम रोशन करने पर एनसीसी कैडेट मोहित सिंह औऱ एनसीसी प्रभारी कैप्टेन एल डी तिवारी को विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सामंत, महामंत्री पूरन महरा, कांग्रेस प्रदेश सचिव विमला सजवान, आनन्द सिंह माहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी, भाजपा नेता शिवराज सिंह कठायत, रोहताश अग्रवाल, हरीश हैसियत, अमजद हुसैन, दिनेश चंद्र शास्त्री, गंगागिरी गोस्वामी सहित तमाम राजनैतिक एवं सामाजिक व गणमान्य लोगो नें बधाई दी।ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

