मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें टनकपुर में एकता पदयात्रा के साथ ही सहकारिता मेले का किया शुभारम्भ, जिले को 88.11 करोड़ रूपये की योजनाओं की मिली सौगात।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी नें राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश के ‘एकता पदयात्रा’ में शामिल होकर युवाओं को स्वदेशी व नशा मुक्त भारत के लिए प्रेरित किया।उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ में प्रतिभाग किया। यह पदयात्रा डिग्री कॉलेज टनकपुर से प्रारंभ होकर गांधी मैदान में सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री ने पैदल चलकर जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वावलंबन का संदेश दिया। एकता मार्च में टनकपुर के युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। एकता पदयात्रा में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, स्थानीय छात्र-छात्राओ, नौजवानों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीएम धामी की मौजूदगी में युवाओं ने ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ के नारों के साथ एकता और देशभक्ति का सन्देश दिया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गाँधी मैदान में आयोजित सहकारिता मेलें का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर चंपावत को ₹88.11 करोड़ के विकास की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित “सहकारिता मेलें ” का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, सामाजिक समरसता और सामूहिक विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “सहकारिता आंदोलन राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है, जिससे किसान, युवा और महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकते हैं।”मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सहकारिता की भावना को ग्राम्य जीवन से लेकर शहरी समाज तक पहुँचाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप चार कास्तकारों को ₹1–1 लाख के चेक वितरित किए।


