मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर, बनबसा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय व हवाई निरीक्षण कर हालातों का लिया जायजा, सीएम के सामने नगर पालिका ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी की जनता नें करी जमकर तारीफ
मंगलवार कों सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी नें टनकपुर बनबसा के बाढ़ क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया l इसके अलावा उन्होंनें प्रभावित परिवारो की समस्याये सुनने के बाद सरकार से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया l उन्होंनें कहा आपदा के समय में सरकार प्रभावितो के साथ हैं l उन्होंनें टनकपुर बनबसा के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया l सीएम धामी की मौजूदगी में क्षेत्र की जनता नें नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के कार्यो की सराहना की l
सीएम धामी नें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का शीघ्रता से आंकलन कर मुआवजा राशि वितरित किये जाने, क्षतिग्रस्त सरकारी परिसंपत्तियों के नुकसान का शीघ्रता से आंकलन कर प्रस्ताव शासन को भेजें जाने, प्रत्येक प्रभावित को हुई क्षति का मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किये जाने, अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट अविलंब शासन को उपलब्ध कराये जाने, प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प कर राहत कार्यों को तेजी से सम्पन्न कर धरातल पर कार्य किये जाने के उन्होंनें अधिकारियो को निर्देश दिए l उन्होंनें कहा मानसून काल में अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
मुख्यमंत्री नें पूर्णागिरि आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते उन्हें सुरक्षित दर्शन कराने के सम्बंधितो कों निर्देश दिए l इसके अलावा उन्होंनें शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने की बात कहीं l
स्थलीय निरीक्षण के पश्चात सीएम धामी नें टनकपुर के किरोड़ा नाले के स्थाई उपचार व डायवर्जन का यथाशीघ्र स्थाई प्रस्ताव बनाये जाने, जनपद के आला अधिकारियों कों मानसून काल में अतिवृष्टि की मौके पर जाकर मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिए l उन्होंनें कहा टनकपुर बनबसा में प्रस्तावित ड्रेनेज सिस्टम कों सरकार द्वारा शीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा l उन्होंनें अलर्ट जारी करने के बाद ही नदी में पानी छोड़ने के एनएचपीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए l उन्होंनें कहा आपदा प्रभावितो की सरकार द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी l
बताते चले शारदा घाट में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों के कारण शारदा बस्ती में नुकसान कम हुआ है, जिसके लिए उन्होंने सीएम का आभार जताया, वहीं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के आपदा के दौरान किये गये कार्यो की आम जनमानस नें जमकर प्रशंसा की l
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत डीआईजी योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह सहित स्थानीय तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग मौजूद रहें l