चम्पावत – ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कार्रवाई हेतु नागरिकों ने कोतवाली चम्पावत मे सौपी नामजद तहरीर, कार्यवाही की करी मांग।
चम्पावत। कोतवाली चम्पावत की ब्लॉक कॉलोनी (निकट CMO ऑफिस) के नागरिकों द्वारा एक सामूहिक प्रार्थना पत्र कोतवाली मे दिया गया है, जिसमें मोहल्ले के कुछ अराजक तत्वों द्वारा लगातार चोरी, तोड़फोड़ एवं असामाजिक गतिविधियाँ किए जाने की शिकायत की गई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार आरोपियों के परिजन अब तक कई बार चोरी, गाली-गलौच, मारपीट एवं धमकी जैसी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी पुलिस में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। जिनके नामों का तहरीर मे खुलासा किया गया है।
स्थानीय लोगों ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मंदिरों की घंटियाँ, घरों व सरकारी आवासों के ताले, टैंकों के ढक्कन, पाइप, बाइकों से तेल तथा घरों के बाहर रखी वस्तुएँ तक चोरी की जा चुकी हैं। इनकी नशेड़ी प्रवृत्ति के कारण क्षेत्र के बच्चे और महिलाएं भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नामजद आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कॉलोनी मे गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यस्था बनी रहे।