टनकपुर के शनिधाम मंदिर में खेली गयीं फूलों की होली, होली के गीतों की धुन पर महिलाओं नें जमकर नृत्य कर एक दूसरे को दी बधाई।
टनकपुर (चम्पावत)। पूरे देश में भाई चारे के प्रतीक रंगों के त्यौहार होली की धूम मची हुई है। वहीं टनकपुर के शनिधाम मंदिर में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ फूलों की होली सबसे बड़ा आकर्षण रहा। क्षेत्र की तमाम महिलाओ नें जमकर फूलों की होली के साथ ही नृत्य कर सभी को होली की बधाई दी।
इस दौरान शनिधाम के महंत बृजकिशोर यादव, अनीता यादव, हंसा जोशी, निशा वर्मा, नीरू विष्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहें।