कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर तय की आगामी साप्ताहिक योजना।

खबर शेयर करें -

कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर तय की आगामी साप्ताहिक योजना।

टनकपुर (चम्पावत)। कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा को विजयी बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने कमर कसना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी की अध्यक्षता में बैठक कर चुनावी समर के शेष बचे दिनों के लिए रणनीति बनाते हुए अग्रिम रुपरेखा तय की गयीं।

पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी ने बताया हम जिले की चारो सीटों को जीतकर इतिहास बनाने जा रहें है। जिसके तहत आज टनकपुर में पार्टी प्रत्याशी हेमा वर्मा को विजयी बनाये जाने हेतु आवश्यक रुपरेखा तय की गयीं। उन्होंनें कहा अब पार्टी नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों और रीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी। उन्होंनें कहा महिलाओ के साथ ही हमें सभी वर्गों का अपार सहयोग प्राप्त हों रहा है। उन्होंनें निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद पर भारी अंतर से जीत दर्ज किये जाने का दावा किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page