कांग्रेस प्रवक्ता व चम्पावत प्रभारी डॉ गणेश उपाध्याय नें भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा मोदी सरकार द्वेष भावना से कर रही है कार्य
चम्पावत। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं चम्पावत प्रभारी डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कहा, केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण और विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जिसके लिए विशाल धरना प्रदर्शन के साथ ईडी कार्यालय का घेराव किया जायेगा । उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को मोदी सरकार विपक्ष को ‘काबू’ में करने के लिए इस्तेमाल कर रही है। किसी पार्टी के नेता के ख़िलाफ़ ईडी, सीबीआई के मामले चल रहे थे, जैसे ही वो नेता बीजेपी में शामिल हुए, उनके सारे पुराने मामले बंद कर दिए गए या ठंडे बस्ते में डाल दिए गए। जो इनकी पार्टी में शामिल हो जाता है, उनके सारे मामले रफा दफ़ा हो जाते हैं। जो इनकी पार्टी में नहीं जाता, वो जेल जाता है। इसलिए 22 तारीख को देहरादून में एक विशाल प्रदर्शन कर ईडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। आज की सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कहा कि चम्पावत जिले से भारी तादात में कार्यकर्ता कूच करेंगे। सभा का संचालन कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री निर्मल तड़ागी नें किया। इस दौरान विमला सजवान, अशोक कुमार वर्मा , मुरलीधर जोशी, उमेश खर्कवाल, प्रकाश सिंह बोहरा, हरीश उप्रेती, विवेकानंद जोशी, कमल सिंह भंडारी, महिपाल सिंह बोरा, मोहन सिंह अधिकारी, रमेश सिंह जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।