खुले में मीठ मछली की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की सभासद वकील अहमद नें अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजकर करी मांग।

खबर शेयर करें -

खुले में मीठ मछली की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की सभासद वकील अहमद नें अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजकर करी मांग।

टनकपुर (चम्पावत)। मां पूर्णागिरी मेले और नवरात्रों को देखते हुए सभासद वकील अहमद नें अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी को पत्र भेज कर खुले में या ठेलों में मीठ मछली बेचे जाने पर रोक लगाये जाने की मांग की हैं। उन्होंनें मीठ मछली बेचने वालों से दुकान के भीतर मीठ मछली बेचने की अपील की हैं।

सभासद वकील अहमद नें बताया उन्होंनें ईओ नगर पालिका परिषद को एक प्रार्थना पत्र भेजा हैं, जिसमें खुले में मीट मछली बेचने पर रोक लगाये जाने की मांग की है। उन्होंनें बताया कि वार्ड नं0 04 टनकपुर में टैक्सी स्टेण्ड व रोडवेज बस स्टेशन दोनो है, और रेल यात्रियों का मुख्य मार्ग हैं। मां पूर्णागिरी मेले मे प्रतिदिन हजारो की संख्या में तीर्थयात्री इसी मार्ग से होकर आवागमन करते हैं। उन्होंनें कहा टैक्सी स्टेण्ड और बस स्टेशन के बीच मछली गली के पास कुछ लोग खुले मे मीठ मछली बेच रहे है, जो उचित नहीं है। उन्होंनें कहा ऐसे लोग या तो दुकान लेकर उसमे मछली बेचे, रोड के किनारे खुले मे मछली बेचना मेले के दौरान किसी भी दशा में उचित नहीं है। उन्होंनें नगर पालिका प्रशासन से कम से कम पूर्णागिरि मेले के दौरान खुले मे मीठ मछली बेचने पर पूरी तरह रोक लगाये जाने की मांग की हैं ।

Breaking News

You cannot copy content of this page