बिजली के तारों के जाल को हटाने की मांग को लेकर सभासद वकील अंसारी नें एसडीओ को भेजा पत्र, कहा अनहोनी आशंका से पहले ही जाल में तब्दील तारों को किया जायें दुरुस्त।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के वार्ड नं 04 में लटक रहे बिजली के तारो को व्यवस्थित करने हेतु सभासद वक़ील अंसारी नें उप खंड अधिकारी विद्युत मयंक भट्ट को प्रार्थना पत्र भेजा हैं, जिसमें जालों में बदल चुके तारों को व्यवस्थित कराये जाने की मांग की हैं, ताकि भविष्य में अनहोनी दुर्घटनाओं की सम्भावना से बचा जा सके। सभासद अंसारी नें बताया टनकपुर में कई जगह बिजली के तारो का जाल बना हुआ हैं, जबकि नए पोल लगने के बाद लोगो ने आस पास के पोल से कनेक्शन ले लिया हैं।परन्तु पहले के कनेक्शनों को लाइन से नहीं हटाया गया हैं। जिससे जगह, जगह तारो का जाल बना हुआ हैं। जिसमे कई बार आस पास के लोगो को करंट लगने की शिकायत भी मिली हैं । कुछ जगह तो बिजली के तार रोड से मात्र 6-7 फिट की ऊचाई पर हैं।जिससे बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती हैं। उन्होंने बताया विद्युत विभाग से वार्ड नं 4 का मौका मुआयना कर ऐसे स्थानों के तारो को व्यवस्थित कराये जाने की मांग की गयीं हैं ताकि अनहोनी आशंकाओं से बचा जा सके।