वरिष्ठ पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकि के पुत्र साइबर वॉरियर मो0 कैफ को पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा किया गया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकि के पुत्र साइबर वॉरियर मो0 कैफ को पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा किया गया सम्मानित।

चम्पावत। साइबर वॉरियर मोहम्मद कैफ सिद्दीकी के द्वारा साइबर अपराधों तथा उनसे बचाव के तरीकों से लोगों को जागरूक करने में उत्कृष्ट निष्ठा का परिचय देने पर पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टनकपुर के मनिहारगोठ निवासी वरिष्ठ पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकि के होनहार पुत्र साइबर वॉलिंटियर मोहम्मद कैफ द्वारा 353 स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को साइबर अपराध के संदर्भ में जागरूक किया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर बीएससी के छात्र साइबर वॉरियर मोहम्मद कैफ को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताया कि साइबर वालंटियर के रूप में कार्य करते हुए मोहम्मद कैफ ने मेहनत व लगन से 353 स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जनता को साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको से लोगों को जागरूक करने में सराहनीय योगदान दिया है। साइबर वारियर मोहम्मद कैफ के सम्मानित होने पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा, उत्तराखंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव, महामंत्री मयंक पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक फुलेरा, जिला संगठन मंत्री विनोद पाल, कोषाध्यक्ष शुभम गौड़, मीडिया कोऑर्डिनेटर पुष्कर महर, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद देवा, दीपक धामी, रविंद्र सिंह धामी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी, प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार कटियार, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमजद हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चंद्र शास्त्री सहित तमाम गणमान्य लोगों ने मो0 कैफ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Breaking News

You cannot copy content of this page