आपदा में मौत – टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के बाटनागाढ़ के मलबे में फिसलने से व्यापारी की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने किया रेस्क्यू, डॉक्टर ने जांच के बाद किया मृत घोषित।

खबर शेयर करें -

आपदा में मौत – टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के बाटनागाढ़ के मलबे की चपेट में आने से व्यापारी की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने किया रेस्क्यू, डॉक्टर ने जांच के बाद किया मृत घोषित।

➡️ आपदा के दौरान बाटनागाढ़ में व्यापारी की मौत.

➡️ प्रशासन की टीम ने एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में चलाया रेस्क्यू अभियान.

➡️ सीएम कैम्प कार्यालय की टीम पहुंची घटनास्थल.

➡️ उपजिला अस्पताल में पंचनामें के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी.

➡️ आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को दी गयी चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता.

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के बाटनागाढ़ में आया मलबा आफत के रूप में सामने आ रहा हैं। जहाँ आज शुक्रवार को बाटनागाढ़ में मलबे की चपेट में आने पर एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गयी। प्रशासन की टीम ने एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया, वही मौके पर डॉ मानवेन्द्र शुक्ला ने जांच के बाद व्यापारी को मृत घोषित कर दिया । मृतक का टनकपुर के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं, अस्पताल में आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया, मृतक अपने पीछे पत्नी एक बेटा और बेटी को बिलखता हुआ छोड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 60  वर्षीय चंद्रपाल पुत्र श्री हर प्रसाद निवासी शारदा कालोनी टनकपुर जिला चम्पावत रोज की तरह ही आज भी नाश्ते और खाने का सामान लेकर माँ पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में गया था, वापसी के दौरान बाटनागाढ़ में दलदल और लेंस लाइंड की चपेट में आ गया। जानकारी मिलने पर आपदा की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, वही सूचना पर एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, बृजेश जोशी के अलावा मेडिकल टीम, सिचाई विभाग, राजस्व, पुलिस, लोनिवी आदि घटनास्थल पर पहुचे, जहाँ डॉ मानवेन्द्र शुक्ला ने परिक्षण के बाद व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। जिसका टनकपुर में पीएम किया जा रहा हैं। मृतक की टेलरिंग शॉप भी बताई जा रही हैं। मृतक की पत्नी जहाँ अस्वस्थ बताई जा रही हैं वही बेटा किसी कम्पनी में प्राइवेट जॉब करता हैं। एक बेटी अध्ययन कर रही हैं। व्यापारी की मौत से परिजन सदमे मे हैं, वही अस्पताल में लोग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। आपदा राहत कोष से परिजनों को चार लाख की राहत राशि का चेक सौपा गया हैं।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, सहायक अभियंता लोनिवि लक्षमण सिंह सामंत, के अलावा राजस्व, पुलिस, एसडीआर एफ के अलावा जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page