सभासद की मांग – पहले पूर्व सभासदों और अब वर्तमान सभासद चर्चित शर्मा नें चेयरमेन को भेजा पत्र, माननीय करें जन समस्याओं का समाधान, जनता दरबार लगाने की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। वार्ड नंबर 07 के सभासद चर्चित शर्मा नें चेयरमेन को पत्र भेजकर वार्ड में जनता दरबार लगाने और बोर्ड की बैठक में रखें गये प्रस्तावों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं। इसके अलावा इससे पूर्व दिए गये प्रार्थना पत्रों के माध्यम से प्रेषित समस्याओं का समाधान न होनें और बोर्ड बैठक के प्रस्तावों पर की गयीं कार्यवाही से रूबरू न कराये जाने पर नाराजगी जताई गयीं हैं।
सभासद चर्चित शर्मा नें बताया टनकपुर में विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में पालिका बोर्ड द्वारा निरीक्षण एवं जनता दरबार लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र पालिकाध्यक्ष को भेजा गया हैं। उन्होंनें कहा वार्ड नं 07 के मतदाताओं नें बड़ी ही उम्मीद के साथ सभासद और चेयरमेन को भारी अंतर से निर्वाचित किये जाने को लेकर वोट किया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद जनसमस्याओं का निराकरण न होनें और वार्ड में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याएं न सुने जाने से उनमे आक्रोश पनपने लगा हैं। उन्होंनें कहा नये बोर्ड के शपथ ग्रहण के दो माह बीत जाने के बाद अभी तक पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड का एक भी दौरा नहीं किया गया हैं। जिससे वार्ड की जनता में बेहद निराशा का माहौल पनपने लगा हैं। उन्होंनें कहा चेयरमेन से वार्ड में जनता दरबार लगाने से पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड नं 07 में डोर टू डोर कर्मचारियों को भेजकर समस्या का संज्ञान लिए जाने की मांग की गयीं हैं, ताकि जनता दरबार में जन समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंनें कहा हैरानी की बात हैं कि उनके द्वारा वार्ड 7 की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगभग पांच बार चेयरमेन को प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। जिनका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं। इसके अलावा बोर्ड की बैठक में जो प्रस्ताव रखें गये थे उन पर क्या कार्यवाही अमल में लायी गयीं हैं, इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आ रहीं हैं। उन्होंनें चेयरमेन विपिन कुमार से लंबित समस्याओं का समाधान कर अति शीघ्र वार्ड में जनता दरबार लगाये जाने की मांग की हैं।