देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अधिशाषी अधिकारी कों विभिन्न समस्याओं कों लेकर सौपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अधिशाषी अधिकारी कों विभिन्न समस्याओं कों लेकर सौपा ज्ञापन।

बनबसा (चम्पावत )। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने पर्यावरण मित्रों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी कों सौपा। जिसमे 12 पर्यावरण मित्रों कों मोहल्ला स्वच्छता समिति एवं ठेके पर नियुक्ति किये जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के पर्यावरण मित्रों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के पर्यावरण मित्रों का पीएफ एवं ईएसआई नियमानुसार काटे जाने, नगर पंचायत में संचालित 4 टुकटुक व 2 कूड़ा वाहन हेतु ड्राइवर व कंडक्टर की नियमित नियुक्ति किये जाने, पर्यावरण मित्रों हेतु आवास पर्यावरण मित्रों के लिए अलग से आवास कॉलोनी निर्मित कर उन्हें आवासीय सुविधा प्रदान किये जाने, पर्यावरण मित्रों का पिछले 2 से 3 माह से लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान किये जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति और ठेकेदार कर्मचारियों संगठन संगठन स्तर से लगाए जाने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा अगर इन मांगों का 12 जुलाई तक समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन सभी पर्यावरण मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।

इस दौरान प्रमोद रत्नाकर, अमन कुमार, मिथिलेश, नीलम, सानू, सोनू, राजपाल, विजय पाल, नन्हेंलाल, अभिषेक, सौरभ, अरुण कुमार, नीरज, लक्ष्मी देवी, महेंद्र पाल सहित तमाम पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page