जिलाधिकारी मनीष कुमार करेंगे पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, मानसून तैयारियों की समीक्षा एवं आपदा संभावित क्षेत्रों की जमीनी स्थिति का आंकलन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है निरीक्षण।
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा कल बुधवार कों प्रातः 11:00 बजे तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) क्षेत्र का दौरा किया जाएगा। यह निरीक्षण विशेष रूप से मानसून तैयारियों की समीक्षा एवं आपदा संभावित क्षेत्रों की जमीनी स्थिति का आंकलन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बाटनागाड़, एनएचपीसी क्षेत्र तथा उत्तर प्रदेश सिंचाई बैराज सहित अन्य संवेदनशील स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे आवश्यक व्यवस्थाओं एवं आपदा प्रबंधन उपायों की तत्परता की भी जांच करेंगे, ताकि मानसून काल में किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।