चम्पावत जिले के स्वाला में जिलाधिकारी का रात्रिकालीन निरीक्षण, डीएम मनीष कुमार ने दिए यातायात सुचारु रखने के निर्देश।

खबर शेयर करें -

चम्पावत जिले के स्वाला में जिलाधिकारी का रात्रिकालीन निरीक्षण, डीएम मनीष कुमार ने दिए यातायात सुचारु रखने के निर्देश।

चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं मार्ग चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने रात्रिकाल में मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को निर्देशित किया कि मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात बाधा न हो, इसके लिए कार्य को चरणबद्ध एवं योजनाबद्ध रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य की गुणवत्ता, मजबूती और सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कार्य की गति को और तेज किया जाए तथा रात्रिकालीन समय में भी कार्य बिना किसी अवरोध के जारी रहे। उन्होंने रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी स्थल पर परीक्षण किया।उन्होंने यह भी कहा कि चौड़ीकरण कार्य के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों को न्यूनतम असुविधा हो और आमजन को निर्बाध व सुरक्षित आवागमन की सुविधा निरंतर मिलती रहे।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवराज सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page