डीएम ने दिए आदेश – चम्पावत जिले के ग्राम पंचायत ककनई मे पेयजल की समस्या का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संज्ञान लेकर किया समाधान, पेयजल लाईन की होगी मरम्मत, सभी को मिलेगा पानी।

➡️ डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत ककनई मे “जल एवं स्वच्छता समिति” (VWSC) का होगा गठन.
➡️ पेयजल की व्यवस्थाओं को सुचारु किये जाने को लेकर समिति बन जाने के बाद समिति “पार्ट टाईम चौकीदार” (PTC) की करेंगी व्यवस्था.
➡️ आने वाले समय मे “जल एवं स्वच्छता समिति” द्वारा ही लिए जायेंगे अन्य फैसले.
➡️ न्यूज वेबसाइड “चम्पावत वॉइस” ने भी इस खबर का प्रमुखता से किया प्रकाशन.

चम्पावत। जनपद चम्पावत के ग्राम ककनई मे विगत छः माह से चली आ रही पेयजल की समस्या का जल्द समाधान होने जा रहा हैं। इस मामले को चम्पावत जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी मनीष कुमार ने खासी गंभीरता से लेकर व्यवस्थाओं को जल्द सुधारने के साथ ही विभागीय अधिकारियो से स्थलीय निरीक्षण कराने के उपरांत आदेश जारी किये हैं। वहीं इस खबर को न्यूज़ वेबसाइड “चम्पावत वॉइस” ने प्रमुखता से दिखाकर जनसरोकारों के लिए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को ग्राम पंचायत ककनई मे आयोजित जनता दरबार मे केदार सिंह महरा द्वारा पेयजल से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई गयी थी। जिसके पश्चात पेयजल निगम के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र कर्नाटक, सहायक अभियंता नरेन्द्र मोहन गड़कोटी, राजस्व उप निरीक्षक बुड़म नारायण दत्त जोशी और राजस्व निरीक्षक किशन नाथ गोस्वामी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता केदार सिंह महरा एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा लधोली पेयजल लाईन की मरम्मत हेतु सहमति व्यक्त की गयी, तथा इसके संचालन के लिए भवान सिंह को नियुक्त किया गया। भविष्य मे गांव की “जल एवं स्वच्छता समिति” (VWSC) के गठन के पश्चात स्थायी रूप से पीटीसी नियुक्त किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य फैसले भी VWSC के द्वारा गांव के हित मे लिए जाएंगे। सहमति के दौरान जितेंद्र कर्नाटक, नरेन्द्र मोहन गड़कोटी, नारायण दत्त जोशी, किशन नाथ गोस्वामी, विशन महरा, नारायण महरा, भवान महरा, दीवान बोहरा, बची सिंह महरा, केदार सिंह महरा, सुरेश महरा, कमल महरा, दलीप महरा और रमेश महरा मौजूद रहे।
बताते चलें जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जनहित के मामलों को लेकर लगातार तत्काल निर्णय लिए जा रहे हैं, पेयजल समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत ककनई के पीड़ित परिवारों ने समस्या के समाधान के लिए सार्थक पहल किये जाने पर जिलाधिकारी का आभार जताया हैं। वहीं उन्होंने न्यूज़ वेबसाइड को उनकी समस्या बेहतर तरीके से उठाने के लिए धन्यवाद दिया।


