घरेलू हिंसा – टनकपुर के घसियारा मंडी निवासी एक महिला ने अपने पति व पुत्र द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किये जाने का लगाया आरोप, महिला बुरी तरह जख़्मी, कोतवाली मे सौपी तहरीर, पुलिस जांच मे जुटी।

➡️ पीड़ित महिला ने अपने पति और पुत्र पर जानलेवा हमला किये जाने का लगाया आरोप सौपी तहरीर.
➡️ पीड़िता का उपजिला अस्पताल मे हुआ उपचार, जख्मो के निशान बयां कर रहे हैं जुर्म की दास्ता.
➡️ तहरीर के बाद पुलिस की जांच शुरू, अभी तक नहीं हों पायी गिरफ्तारी.
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के घसियारा मंडी वार्ड नं 09 मे महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक बड़ा मामला सामने आया हैं। जहाँ महिला पर जानलेवा हमला किये जाने की जानकारी सामने आ रही हैं। पीड़ित महिला ने अपने पति व पुत्र पर जानलेवा हमला किये जाने का आरोप लगाया हैं, जिसकी नामजद तहरीर टनकपुर कोतवाली मे पीड़िता ने सौपकर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने की मांग की हैं। मामला गुरूवार की रात का बताया जा रहा हैं, तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस जांच मे जुट गयी हैं, हालांकि अभी तक आरोपितो की गिरफ़्तारी नहीं हुई हैं।
पीड़ित महिला विद्या पाल ने पुलिस को सौपी नामजद तहरीर के माध्यम से बताया मंगलवार की रात उसके पति लाल सिंह पाल ने उससे पैसो की मांग की, पैसे न देने पर उसके पति और पुत्र रवि पाल ने सोते समय धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह जख़्मी हों गयी, घायल अवस्था मे उसे उपजिला अस्पताल लें जाया गया, जहाँ उसका उपचार किया गया। उसके शरीर के कई हिस्सों मे गहरे जख्मों के निशान अभी भी मौजूद हैं। पीड़िता ने इस मामले मे गुरूवार को टनकपुर कोतवाली मे अपने पति और पुत्र के खिलाफ प्राणघातक हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौपी हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई हैं, लेकिन पीड़ित महिला आरोपितो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगा रही हैं। देखना होगा कि पुलिस की जांच मे हकीकत किस रूप मे सामने आती हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा, फिलहाल घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के रूप मे सामने आये इस मामले ने कलयुगी रिश्तो को तार तार कर मानवीय संवेदनाओं पर गहरा सवालिया निशान लगा दिया हैं।


