पेयजल संकट – चम्पावत जिले के बृजनगर सूखीढांग में पेयजल संकट गहराया, हैंडपंप भी खराब, बून्द बून्द पानी को तरसे लोग।

खबर शेयर करें -

पेयजल संकट – चम्पावत जिले के बृजनगर सूखीढांग में पेयजल संकट गहराया, हैंडपंप भी खराब, बून्द बून्द पानी को तरसे लोग।

चम्पावत। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुख्य यात्री पड़ाव बृजनगर सूखीढांग में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। गुरूवार को लाइन में फाल्ट आने से जलापूर्ति ठप्प हो गई है। एक मात्र हैण्ड पम्प भी शुक्रवार की सुबह से जबाब दे गया। बताया जा रहा है वासर फट जाने से पानी आना बंद हों गया है। आसपास पेयजल के कोई स्रोत नहीं होने से आम जन एवं राहगीर बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बृजनगर सूखीढांग में प्रतिदिन सैकड़ों निजी तथा टैक्सी वाहन जलपान और भोजन के लिए रूकते है।उत्तराखंड जल संस्थान लापरवाह बना हुआ है, और कोई सुध नहीं ले रहा है। करोड़ो की लागत से बनी श्यामलाताल कांडा बृजनगर पंपिंग पेयजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की आदर्श विधानसभा एवं मॉडल जिले के अधिकारी कर्मचारियों के बेलगाम होनें का स्थानीय लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा हैं।पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना अधिकारियों कर्मचारियों व ठेकेदारों तथा जनप्रतिनिधियों के लिए दुधारू गाय हो गयी है। वर्ष 2021मे सुखीढांग बृजनगर के लिए पंपिंग योजना के लिए बोरिंग कर पंप हाउस का निर्माण हुआ था जो शो पीस बनकर रह गया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीन वर्ष पूर्व हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत लगाये गए नलों में अभी तक एक बून्द पानी नहीं टपका है। जिसके चलते आम जनता त्रस्त है।तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पं शंकर जोशी नें बताया सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के क्षेत्र में आजादी के अठहत्तर वर्षों बाद आज तक पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पाया है। क्षेत्रवासियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। बृजनगर में स्वीकृत सोलर हैंडपंप न लगने से क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति आक्रोश है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पं शंकर जोशी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति चंपावत के जिलाध्यक्ष महेश चौडाकोटी ने रविवार पांच जनवरी को बृजनगर सूखीढांग में प्रातः ग्यारह बजे क्षेत्रवासियों की एक आपातकालीन आम बैठक बुलाई है। जिसमें समस्त ग्रामवासियों से प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। उन्होंनें कहा बैठक में पेयजल योजनाओं में जलापूर्ति सुचारू किये जाने हेतु जनांदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी।

Breaking News

You cannot copy content of this page