चम्पावत जिले के भिंगराणा के खरही में गहराया पेयजल संकट. गधेरों से पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण, जल्द समाधान न होनें पर आंदोलन का किया ऐलान।

खबर शेयर करें -

चम्पावत जिले के भिंगराणा के खरही में गहराया पेयजल संकट. गधेरों से पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण, जल्द समाधान न होनें पर आंदोलन का किया ऐलान

चंपावत। मानसून काल के दौरान भी खरही के मल्ली एवं तल्ली खरही में विगत 6 महीनों से पानी का संकट गहराया हुआ है। भिंगराड़ा के तल्ली व मल्ली खरही में लगभग 5 दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं । लगभग 6 महीने का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन के आला अधिकारियों नें इस मामले में ग्रामीणों की सुध लेना भी गवारा नहीं समझा।ग्रामीणों के मुताबिक जल संस्थान के अधिकारीयों को बार-बार अवगत कराने पर भी किसी भी विभागीय अधिकारी नें पेयजल समस्या के समाधान की कोई पहल नहीं की है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है खरही में लगभग 20 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन है। जो पहले जल संस्थान और फिर स्वयप और अभी जल जीवन मिशन (जल निगम ) के अन्तर्गत है। तल्ली और मल्ली खरही के ग्रामीण पेयजल समस्या से खासे त्रस्त बताये जा रहे है। लेकिन उनकी सुधलेवा कोई नहीं है। पेयजल समस्या से बुरी तरह त्रस्त ग्रामीणों नें कहा अगर अब भी पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page