दो दिन से हो रहीं लगातार बारिश से टनकपुर बनबसा में बाढ़ से भी बदतर हालात, शारदा बैराज पर किया रेड अलर्ट, प्रशासन नें प्रभावितो को राहत शिविरों में भेजा
टनकपुर (चम्पावत)। दो दिनों से समूचे क्षेत्र में हो रहीं भारी बारिश के कारण टनकपुर की शारदा नदी पूरे उफान पर हैं, जिसने बस्ती को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया हैं। बरसाती किरोड़ा नाला पूरे उफान पर आ गया हैं, जिस कारण इस मार्ग के ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क नगर क्षेत्र से कट गया हैं, बाटनागाढ़ में मलबा आने से टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में यातायात ठप्प हो गया हैं। वहीं शारदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर जाने पर बनबसा के शारदा बैराज पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं। प्रशासन की टीम समूचे प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं। पचपखरिया में बाढ़ में फसें लोगों को एसडीआरएफ द्वारा सुरक्षित स्थानो पर लाया जा रहा हैं। प्रशासन नें लोगों से सुरक्षित स्थानो एवं राहत शिविरो में जाने की हिदायत दी हैं।
शुक्रवार को टनकपुर और बनबसा में आसमानी आफत नें कहर बरपा दिया हैं। ग्राम पंचायत छीनीगोठ में हुड्डी नदी के पानी नें तबाही मचा कर रख दी हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्हें राहत शिविरो में भेजा जा रहा हैं। गेंडाखाली, थवाल खेड़ा, वसानीगोठ, चिलियागोल, उचौलीगोठ और पूर्णागिरि क्षेत्र का उफानाये नदी नालों के कारण शेष जगत से संपर्क कट गया हैं। किरोड़ा नें विकराल रूप धारण कर एआरटीओ सड़क को भी अपनी जद में ले लिया हैं। वहीं शारदा बैराज पर एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी हो जाने पर रेड अलर्ट जारी कर नेपाल से आवागमान बंद कर दिया हैं। प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत के तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं।