ग्राम पंचायत बस्तिया में विगत चार दिनों से लाइन क्षतिग्रस्त होनें से विद्युत व्यवस्था ठप, पानी को भी तरस रहे हैं लोग।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार की रात से बस्तिया के निवासी बिजली व्यवस्था को तरस रहर हैं। जिस कारण लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा हैं। वहीं एसडीओ मयंक भट्ट नें बताया विद्युत व्यवस्था सुचारु कर दी गयी हैं।
ग्राम प्रधान कविता धोनी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि लगभग 11 बजे के मध्य आसमानी बिजली कड़कने से गांव की लाइट कट गई थी।उसके पश्चात विद्युत विभाग ने लाइनों में आए फाल्ट की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया, किंतु अभी तक का गांव को लाइट नहीं मिल पाई है। जिस कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की आपूर्ति नलकूप विभाग के सिंचाई ट्यूबवेल के भरोसे थी, जो लाइट नहीं आने के कारण बंद पड़ा हुआ है। कालीगाड़ सिंचाई गूल भी भारी बरसात के कारण वह गई है। जिस कारण ग्राम पंचायत में पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। ग्राम प्रधान कविता धौनी नें बताया बच्चों और बुजुर्गों को अपने दैनिक कार्यों व ग्रामीणों को पशुओं के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के एसडीओ मयंक भट्ट नें बताया गुरूवार को आंधी बारिश के दौरान लगभग सात से आठ सौ मीटर तैतिस केवी लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसको बदल कर विद्युत व्यवस्था सुचारु कर दी गयी हैं।