शारदीय नवरात्र के दौरान पूर्णागिरि मेले मे रात में ककराली गेट से आगे वाहनों को ले जाने पर प्रशासन नें लगायी रोक, टैक्सी यूनियन व पार्किंग ठेकेदार नें सौपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

शारदीय नवरात्र के दौरान पूर्णागिरि मेले मे रात में ककराली गेट से आगे वाहनों को ले जाने पर प्रशासन नें लगायी रोक, टैक्सी यूनियन व पार्किंग ठेकेदार नें सौपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। पूर्णागिरि मेले के दौरान सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन नें पूर्णागिरि मार्ग पर यातातात प्रतिबंधित किया हुआ हैं। जिसको लेकर पार्किंग ठेकेदार, टैक्सी यूनियन और व्यापारियों नें आर्थिक नुकसान होनें को लेकर एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंनें कहा अन्य प्रदेशो से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को रात्रि के समय ककराली गेट में रोक दिया जा रहा है। जिस कारण श्रद्धालुओं के साथ ही व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वाहनों को रात के समय बूम पार्किंग तक संचालित किये जाने को लेकर बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी संचालन समिति नें एसडीएम आकाश जोशी से गुहार लगायी हैं।

अध्यक्ष आनंद सिंह महर नें बताया मां पूर्णागिरि धाम में रात्रि के समय आने वाले तीर्थ यात्रियों/ श्रद्धालुओं के वाहनों को ककराली गेट मे तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रोक कर वापस टनकपुर की ओर जाने को कहा जा रहा है। उनके वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग मे आने से रोका जा रहा हैं। उन्होंनें कहाँ शारदीय नवरात्र से पूर्व ही जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान रात्रि 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक के यातायात को बंद करने का निर्णय लिया गया था उसके बावजूद भी रात्रि के समय पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग में चल रही स्थानीय टेक्सीयों को टनकपुर ककराली गेट में ही रोक दिया जा रहा है। जिस कारण सभी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में तीर्थ यात्रियों, स्थानीय टैक्सी यूनियन, स्थानीय दुकानदार, वाहन पार्किंग ठेकेदार के हितों को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सभी प्रकार के वाहनों को बूम पार्किंग तक संचालित किये जाने की मांग की गयी हैं। इस दौरान पार्किंग ठेकेदार आनंद सिंह महर, जितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह, भान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page