डांस कंपटीशन, पुरूस्कार वितरण और लक्की ड्रा के साथ टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव का हुआ समापन।

खबर शेयर करें -

डांस कंपटीशन, पुरूस्कार वितरण और लक्की ड्रा के साथ टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव का हुआ समापन।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार की रात लगभग 12 बजे टनकपुर के गांधी मैदान में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव का विधिवत समापन किया गया। इससे पूर्व बच्चो के जूनियर और सीनियर वर्ग के डांस कंपटीशन आयोजित किए गए, जिसमे विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। मीडिया कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लक्की ड्रा के साथ ही महोत्सव का समापन किया हुआ।

समापन अवसर पर नवयुवक रामलीला कमेटी के सचिव मयंक पंत ने बताया 23 सितंबर को भागवत कथा के आयोजन के साथ महोत्सव का आगाज किया गया। 03 अक्तूबर से रामलीला मंचन की शुरुआत की गई और 12 अक्टूबर को रावण ,मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशाल पुतलो का दहन कर विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा आज रविवार को डांस कंपटीशन, पुरूस्कार वितरण मीडिया सम्मान समारोह और लक्की ड्रा के साथ दशहरा महोत्सव का समापन किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र की जनता का आभार जताया।

इस दौरान कमेटी के संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, अमित परवेज, संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संजय गर्ग, प्रतिभा अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, पूनम कोहली, नेहा पांडे, गीता गुप्ता सहित कमेटी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page