चुनावी हलचल – नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद में निर्दलीय ताल ठोक रहे दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, एक सभासद प्रत्याशी नें छोड़ा मैदान,अब 7 प्रत्याशियों के मध्य होगा अध्यक्ष पद का मुकाबला।

खबर शेयर करें -

चुनावी हलचल – नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद में निर्दलीय ताल ठोक रहे दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, एक सभासद प्रत्याशी नें छोड़ा मैदान,अब 7 प्रत्याशियों के मध्य होगा अध्यक्ष पद का मुकाबला।

टनकपुर (चंपावत)। उत्तराखंड प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के लिए आज नाम वापसी के दिन टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ताल ठोक रहे दो दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद अब टनकपुर नगर पालिका में सात प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला होगा।

अध्यक्ष पद पर कांग्रेस और भाजपा से बागी हुए नेताओं के नामांकन भरने के बाद आज नाम वापसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। इसी बीच अध्यक्ष पद पर भाजपा से बगावत कर नामांकन भर चुके बिहारी लाल और कांग्रेस से बागी होकर नामांकन कर चुके शैलेंद्र नाथ ने आज अपना नामांकन वापस कर चुनाव मैदान में न उतरने का ऐलान किया। इसके अलावा वार्ड संख्या 03 से सभासद पद हेतु जुल्फिकार आलम ने भी अपना नाम वापस लिया है।वहीं कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नासिर अली को मनाने में कांग्रेस नेता नाकाम रहे। बताते चलें कांग्रेस से बगावत का परचम लहराने के बाद निर्दलीय चुनावी समर में उतरे शैलेन्द्र नाथ के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस नें राहत की सांस ली हैं, इसका फायदा कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा को मिलने की सम्भावना जताई जा रहीं हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page