हाथियों का आतंक – हाथी नें ग्राम पंचायत गेंडाखाली में रसोई को तोड़ कर राशन किया चट, किचन को किया तहस नहस तीन घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान।

खबर शेयर करें -

हाथियों का आतंक – हाथी नें ग्राम पंचायत गेंडाखाली में रसोई को तोड़ कर राशन किया चट, किचन को किया तहस नहस तीन घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान।

टनकपुर (चम्पावत)। मां पूर्णागिरि मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। बुधवार की रात हाथी नें ग्राम पंचायत गैडाखाली में तीन परिवारो के यहाँ जबरदस्त नुकसान पहुंचा कर जमकर उत्पात मचाया। हाथी नें गेंडाखाली निवासी द्रोपदी देवी पत्नी स्व0 विशन राम की रसोई को तोड़कर उसमे रखें गेहूँ सहित तमाम अनाज को चट कर दिया। गैस चूल्हा सहित रसोई के सभी सामान को तहस नहस कर दिया। पीड़िता के मुताबिक हाथी नें लगभग ढाई कुंतल गेहूँ के अलावा रसोई के सभी सामान को तहस नहस कर दिया। इसके अलावा रेवती देवी के मकान की खिड़की तोड़ डाली। जिस कारण ग्रामीणों में काफी भय का माहौल व्याप्त हैं, उन्होंनें कहा शाम होते ही हमें अपने घरों में कैद होनें पर विवश होना पड़ रहा हैं। रात में इधर उधर जाना दूभर हो गया हैं। उन्होंनें वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की हैं।

गांव की शांति देवी, मोना देवी, नरु देवी, बसंती देवी, पार्वती देवी, मुन्नी देवी, द्रोपदी देवी, ऊषा देवी, गुंजन सकारी, शांति देवी, अंजली, ललिता, कलावती सहित तमाम लोगों नें वन विभाग से हाथियों के खौफ से निजात दिलाये जाने की मांग की हैं। वहीं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन से गांव में जगह जगह लाइट लगाये जाने की मांग की हैं, ताकि अन्धकार के कारण होनें वाली अनावश्यक दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके। वहीं वन विभाग के मुताबिक वन कर्मियों की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रहीं हैं, ककराली से लेकर उचौलीगोठ तक सोलर फेंसिंग लगायी गयीं हैं. उन्होंनें ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page