उत्पात – ग्राम पंचायत छीनीगोठ में हाथियों का आतंक, हाथियों ने गेहूं की फसल को रौंदा, ग्रामीणों ने सोलर फेंसिंग लागाने की करी मांग ।
टनकपुर (चम्पावत)।छीनीगोठ गांव में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। यहां हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए काश्तकारों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को चौपट कर दिया। काश्तकारों ने फसल का मुआवजा देने और गांव किनारे सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की है। टनकपुर के छीनीगोठ गांव में देर रात तक हाथी जमकर उत्पात मचा रहें हैं । ग्राम प्रधान पूजा जोशी और राजेंद्र जोशी ने बताया कि हाथी ने काश्तकार मदन मोहन, रमेश चंद्र जोशी, हेमराज, प्रकाश पांडेय, योगेश प्रसाद, अनिल कुमार आदि की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने फसल का मुआवजा दिए जाने और गांव किनारे सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की है।