बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों नें पांच सूत्रीय मांगो को लेकर टनकपुर में एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों नें पांच सूत्रीय मांगो को लेकर टनकपुर में एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की शाम बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों नें देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग पत्र टनकपुर एसडीएम आकाशa जोशी को सौंपा, जिसमें उन्होंनें पर्यावरण मित्रों की मांगो का समाधान किये जाने की मांग की है।

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यावरण मित्रों नें बनबसा में क्षेत्रफल को देखते हुए ठेका समिति के वार्डों में एक-एक कूड़ा वाहन और 10 सफाई कर्मचारी बढ़ाये जाने, ठेका कर्मचारियों का रुका हुआ 2 से 3 माह के वेतन का भुगतान शीघ्र कराये जाने, टनकपुर की तर्ज पर सफाई कर्मियों को संगठन के लिए पूरी व्यवस्थाओं के साथ कार्यालय उपलब्ध कराये जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों को खाते में सीधे सैलरी दिए जाने व ई०पी०एफ० और ई०एस०आई० काटे जाने तथा शासन प्रशासन से उपलब्ध सुविधाओं का लाभ कर्मचारियों को दिए जानें की मांग की है। उन्होंनें कहा अगर जल्द हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पडेगा।

ज्ञापन में विजयपाल, समरपाल, सोनी, मिथलेश, अर्जुन, लक्ष्मी, रजत, निखिल, सानू, राजाराम, महेन्द्र पाल, नन्हें लाल, राजन, रविंद्र, अमरपाल सहित तमाम पर्यावरण मित्रों के हस्ताक्षर मौजूद है।

Breaking News

You cannot copy content of this page