बनबसा के वार्ड नं 04 में सभासद प्रत्याशी दिनेश उप्रेती के चुनाव प्रचार की कमान संभाली श्रमिक फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद उप्रेती ने।
बनबसा (चम्पावत )। बनबसा के वार्ड नम्बर 4 के सभासद पद के प्रत्याशी दिनेश उप्रेती के प्रचार की कमान राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय एन एच पी सी कर्मचारी एवं श्रमिक फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद उप्रेती ने संभाली।
श्री उप्रेती के प्रचार में उतरने के साथ ही वार्ड नम्बर 4 के अधिकांश निवासी जो मजदूर, गरीब एवं संविदा में काम करने वाले है, उनमें नये उत्साह का संचार हुआ है।वार्ड में प्रचार के साथ-साथ एक विशाल रैली का भी आयोजन कर जीत का दावा किया है।