सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा का टनकपुर से हो रहा हैं आगाज, शुक्रवार की शाम पहुंचेगा यात्रियों का पहला दल, ढोल नगाड़ो छोलिया नृत्य के साथ यात्रियों का होगा जोरदार खैरमकदम, शनिवार की सुबह पहुंच सकते हैं सीएम धामी।
टनकपुर (चम्पावत)। कैलाश मानसरोवर यात्रा का टनकपुर से पहली बार आगाज होनें जा रहा है, कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल शुक्रवार की शाम टनकपुर पहुंचेगा, जिसका शारदा पर्यटक आवास गृह में जोरदार स्वागत किया जाएगा। छोलिया नृत्य के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, शनिवार की सुबह यात्रियों का दल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यात्रियों के प्रथम दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जाने की प्रबल सम्भावना जताई जा रहीं है।
शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया कोरोना संक्रमण काल के चलते 5 साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी से आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद हो गई थी, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से इस यात्रा का आगाज होने जा रहा है। शुक्रवार की शाम टनकपुर के शारदा पर्यटक आवास गृह में देश भर से पहुंचने वाले यात्रियों के स्वागत की तैयारिया कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 45 यात्री शुक्रवार की शाम टनकपुर स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में पहुंचेंगे।
उन्होंनें बताया सीएम धामी के प्रयासों से पहली बार टनकपुर से कैलाश मानसरोवर की यात्रा प्रारंभ होने जा रही है, पहले यह यात्रा हल्द्वानी के काठगोदाम से अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ धारचूला गूंजी से मानसरोवर तक जाती थी, लेकिन पहली बार यह यात्रा टनकपुर से शुरू होकर चम्पावत, पिथौरागढ़, धारचूला से गूंजी होकर मानसरोवर तक का सफर तय करेंगी। इस यात्रा में देश भर के विभिन्न राज्यों से 45 यात्री शुक्रवार की शाम को टनकपुर पहुंचेंगे। जिनका टीआरसी टनकपुर में केएमवीएन प्रबंधन द्वारा बुरास के वेलकम ड्रिंक व फूल मालाओं से स्वागत किया जायेगा। सभी यात्रियों के लिए उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जायेंगे। जिसकी तैयारिया की जा रही है। कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल के स्वागत हेतु टनकपुर में भारी उत्साह है। इस दल में 45 यात्रियों के साथ दो लाइजनिंग ऑफिसर तथा एक गाइड भी मौजूद रहेंगे। वही कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को शनिवार की सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से रवाना किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा यात्रा को रवाना किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है। हालांकि उनका अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ हैं, लेकिन जल्द उनका कार्यक्रम भी सामने आने की सम्भावना जताई जा रही है।