विद्यार्थी कल्याण एवं उत्थान हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित “दीक्षारंभ” कार्यक्रम के प्रथम चरण का बनबसा डिग्री कालेज मे हुआ भव्य आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बनबसा, में उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में विद्यार्थी कल्याण एवं उत्थान हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित “दीक्षारंभ” कार्यक्रम के प्रथम चरण का भव्य आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों का महाविद्यालय में स्वागत करना और उन्हें एक सहज एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है।
महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों, वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रथम चरण का मुख्य लक्ष्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम, प्रक्रियाओं, संस्कृति और मूल्यों से अवगत कराना था ताकि वे अनुशासन और समर्पण के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा आरंभ कर सकें।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और संस्था के प्रति सम्मान बनाए रखने का महत्व समझाया। उन्होंने यूनिफॉर्म सहिता का पालन करने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर, महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस पहल के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, इस ‘दीक्षारंभ” कार्यक्रम के पहले चरण में छात्रों को बिना किसी कठिनाई के नए शैक्षिक परिवेश में समायोजित करने पर पर विशेष बल दिया गया।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और कार्मिकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। बताया जा रहा है यह पहल नवप्रवेशित छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाएगी और उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सफल और उत्पादक भविष्य के लिए तैयार करेगी। उत्तराखंड सरकार उच्च शिक्षा के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।