वनों में लगने वाली आग को लेकर वन महकमा गंभीर, टनकपुर के नायकगोठ में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक।

खबर शेयर करें -

वनों में लगने वाली आग को लेकर वन महकमा गंभीर, टनकपुर के नायकगोठ में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक।

टनकपुर (चम्पावत)। प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर वन महकमा जंगल में लगने वाली आग को लेकर खासा संजीदा है। शुक्रवार की शाम लगभग तीन बजे वन विभाग शारदा रेंज ने वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नायकगोठ में बनाग्नि को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें जंगल में लगने वाली आग के प्रति लोगों को सावधानियां बरतने के साथ ही उन्हें जागरूक किया गया।

आपको बता दे वनों में लगने वाली आग को लेकर वन महकमा खास गंभीर है। फायर सीजन शुरू होने से पहले ही विभाग ने बनाग्नि को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठियों और कार्यशालाओं का आयोजन शुरू कर दिया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ शालिनी जोशी एवं वन क्षेत्राधिकारी शारदा पूरन चंद्र जोशी के दिशा निर्देशन पर ग्राम पंचायत नायकगोठ में वनाग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम तथा मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व प्रबंधन की समन्वयक कार्यशाला के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वन्य जीव के व्यवहार, उनके बदलते परिवेश तथा आए दिन बदलते हुए मानव वन्य जीव संघर्ष व वनाग्नि के बारे मे जानकारी दी गई।

इस दौरान वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी, वन आरक्षी निकिता गैरोला, ज्योति पंत, माया विष्ट, नेहा राणा, विक्रम चंद, योगेश जोशी के अलावा निवर्तमान ग्राम प्रधान भवानी देवी, विशाल सिंह, कुंदन सिंह, शिवराज सिंह, हीरा देवी, संतोष, राजेश, इंद्रजीत, सोहन लाल, अंकित कुमार, सुरेश कुमार, हरीश कुमार, सुरेश टम्टा, माधो सिंह के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page