वन विभाग शारदा रेंज टनकपुर नें वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ढाई लाख रूपये की बेश कीमती खैर की लकड़ी को किया बरामद, ट्रक कों किया सीज
टनकपुर (चम्पावत ) l शारदा रेंज की टीम ने बेशकीमती खैर की लकड़ी से भरे ट्रक कों पकड़ा, जिसमे लगभग ढाई लाख रूपये की खैर की लकड़ी बरामद हुई l वन विभाग नें ट्रक को सीज कर चालक कों गिरफ्तार किया, लेकिन उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया l वन विभाग नें मामले की गहराई से जाँच शुरू कर दी हैं l इस आशय की जानकारी शारदा रेंज वन विभाग से प्राप्त हुई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन विभाग नें ट्रक कों पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया l लेकिन लकड़ी से भरा ट्रक वन विभाग की बिचई में की गयीं घेरा बन्दी से भाग निकला l जिसका विभागीय टीम नें पीछा कर उसे बनबसा के पाटनी तिराहे पर दबोच लिया l मय चालक के विभाग नें ट्रक कों रेंज परिसर में लाकर जब्त कर दिया l वहीं चालक इशहाक अहमद पुत्र मो0 कादिर निवासी मोहल्ला सरफराज खान, लकड़ी मण्डी, पीलीभीत (उ0प्र0) कों निजी मुचलके पर रिहा कर दिया l
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या UP26T1972 में खैर की लकड़ी 40.45 कुंतल और मिश्रित सोख्ता 10 कुंतल बरामद हुआ l जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.50 लाख रूपये आँकी जा रही हैं l वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खैर की अवैध लकड़ी कहा से आई हैं l जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा l जब्त किया हुआ ट्रक आमिर खान पुत्र असलम खान निवासी वार्ड नम्बर 07 पकडिया नौगवान पीलीभीत उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा हैं l
खैर की वेश कीमती लकड़ी को पकड़ने वाली टीम में रैजर पीसी जोशी, ककराली गेट इंचार्ज महेश अधिकारी, वन दरोगा रामपाल सिंह सम्बल, वीट वाचर इंद्र सिंह चिलवाल, वन आरक्षी पुष्पेंद्र राणा और चालक रमेश जोशी शामिल रहें l