वन विभाग शारदा रेंज की बड़ी कार्यवाही-भारी मात्रा में झाड़ियों मे छिपाये गए खैर के गिल्टे बरामद, शारदा नदी से बहाकर छुपाये गए थे झाड़ियों मे, संदिग्धों की तलाश जारी।
(प्रतिकात्मक फोटो )
टनकपुर (चम्पावत)। शारदा रेंज के वन कर्मियों ने प्रभागीय वनाधिकारी एवम् उपप्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन तथा वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व मे गश्त के दौरान एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध रूप से काटे गए 06 खैर प्रजाति के गिल्टे बरामद किए। ये गिल्टे ब्रह्मदेव मंडी के समीप शारदा नदी में बहाकर झाड़ियों के बीच छिपाए गए थे। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से वन तस्करी की इस कोशिश को नाकाम किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी शारदा सुनील शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही गश्ती दल ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और संदिग्ध स्थान से अवैध लकड़ी बरामद की। बरामद माल को कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए तलाशी अभियान जारी है। साथ ही अवैध कटान, वन तस्करी या पर्यावरणीय अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा वरन उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अमल मे लायी जाएगी। बताया जा रहा हैं इस अभियान में वन दरोगा मुनेश सिंह राणा एवं वन आरक्षी रविन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रेंजर सुनील शर्मा ने कहा शारदा रेंज टीम की यह कार्रवाई वन विभाग की सजगता, त्वरित प्रतिक्रिया और वन संपदा की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस प्रकार की सतर्क कार्यवाहियाँ न केवल अवैध तस्करी पर अंकुश लगाती हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय में वन संरक्षण के प्रति जागरूकता और भरोसा भी बढ़ाती है।



